सोच-समझ कर करें सफर की प्लानिंग, अगले माह हड़ताल पर जाएंगे रेलकर्मी

नई दिल्ली। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) ने 11 जुलाई से हड़ताल का एलान किया है। इसके लिए 9 जून को उत्तर रेलवे सहित अन्य जोन के महाप्रबंधकों को नोटिस दिया जाएगा।

कर्मचारी नेताओं का दावा है कि इस हड़ताल में रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों के साथ ही अन्य विभागों के भी कर्मचारी शामिल होंगे। नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनजेसीए) के बैनर तले यह हड़ताल होगी।

एनजेसीए के चेयरमेन और एनएफआईआर के महासचिव डॉ. एम रघुवैया ने कहा कि छह महीने पहले कर्मचारियों की ओर से सरकार को मांग पत्र पेश किया गया था, उस पर अब तक सरकार ने कोई सकारात्मक रुख नही दिखाया है। इसी वजह से कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने का फैसला लेना पड़ा है।

एनएफआईआर के प्रेस सचिव एस एन मलिक का कहना है कि नियमानुसार हड़ताल करने से पहले रेल प्रशासन को नोटिस देना जरूरी है।

0 Comments

vishal
vishal
vishal