लखनऊ/नई दिल्ली. नॉदर्न (उत्तर) रेलवे ने पहली सितंबर से लागू होने वाले टाइम टेबल को जारी कर दिया है। इस नए टाइम टेबल में 57 नई ट्रेनों के चलाए जाने की घोषणा की गई है। शुक्रवार को नॉदर्न रेलवे के जनरल मैनेजर प्रदीप कुमार ने इसकी जानकारी दी।
बताते चलें कि इन नई ट्रेनों में 11 प्रीमियम, पांच एसी एक्सप्रेस, चार जनसाधारण, 32 मेल/एक्सप्रेस और पांच पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। यह सभी ट्रेनें इस साल के बजट में घोषित की गई थीं। इन ट्रेनों में चार नई प्रीमियम ट्रेनें और 17 नई एक्सप्रेस ट्रेनें या तो यूपी के लखनऊ डिवीजन से चलेंगी या फिर यहां से होकर गुजरेंगी।
नहीं शामिल हुई डबल डेकर और हाईस्पीड ट्रेन
काफी दिनों के इंतजार के बाद भी नई दिल्ली-लखनऊ के बीच प्रस्तावित डबल डेकर ट्रेन इसमें शामिल नहीं की गई हैं। वहीं, दिल्ली-आगरा के बीच चलने वाली हाईस्पीड ट्रेन को नए टाइम टेबल में जगह नहीं मिली है।
नई ट्रेनों में चार प्रीमियम ट्रेनें हैं शामिल
जिन नई ट्रेनों को चलने की घोषणा हुई है उनमें चार प्रीमियम ट्रेनें हैं जो लखनऊ होकर गुजरेंगी। इनमें 12503/12504 कामख्या-नई दिल्ली एसी वीकली एक्सप्रेस, 12529/12530 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस बाई-वीकली एक्सप्रेस, 22313/22314 कटरा-हावड़ा वीकली एक्सप्रेस और 12595/12596 मुंबई गोरखपुर बाई-वीकली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।
12503/12504 कामख्या-नई दिल्ली एसी वीकली एक्सप्रेस
कामाख्या-नई दिल्ली प्रीमियम ट्रेन (12503) सुबह 10 बजे कामाख्या से छूटेगी। वहीं, दूसरे दिन यह ट्रेन छपरा से दोपहर 2.08 बजे, वाराणसी से शाम 5.45 बजे छूटकर नई दिल्ली 6.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में नई दिल्ली-कामाख्या प्रीमियम ट्रेन (12504) नई दिल्ली से 11.45 बजे चलेगी। वहीं, दूसरे दिन यह ट्रेन वाराणसी से 12.20 बजे, छपरा से चार बजे छूटकर तीसरे दिन कामाख्या 8.30 बजे पहुंचेगी।
12529/12530 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस बाई-वीकली एक्सप्रेस
गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (12529) प्रीमियम ट्रेन गोरखपुर से रात 8.55 बजे छूटेगी। यह ट्रेन बस्ती से 10.05 बजे, गोंडा से 11.30 बजे, लखनऊ से दूसरे दिन तड़के 2.05 बजे छूटकर सुबह 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी यात्रा में आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर प्रीमियम (12530) आनंद बिहार टर्मिनस से दोपहर 3.55 बजे छूटेगी। लखनऊ से दूसरे दिन 12.25 बजे, गोंडा से 2.40 बजे, बस्ती से 3.45 बजे छूटकर सुबह 5.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
कटरा-हावड़ा वीकली एक्सप्रेस प्रीमियम ट्रेन हावड़ा से दोपहार बाद 3.20 बजे छूटेगी। यह ट्रेन मध्यरात्रि वाराणसी कैंट से 1.05 बजे, लखनऊ से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान कर कटरा रात्री 11.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन कटरा से सुबह छह बजे छूटेगी। वहीं, लखनऊ से रात्रि 11.55 बजे, वाराणसी कैंट से सुबह 5.05 बजे, मुग़लसराय से सुबह 6:10 बजे छूटकर दोपहर बाद 2.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
12595/12596 मुंबई गोरखपुर बाई-वीकली प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन
मुंबई और गोरखपुर के बीच चलने वाली बाई-वीकली प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से सुबह 8.25 बजे छूटेगी। यह ट्रेन 1.40 बजे लखनऊ से, कानपुर से 3:15 छूटकर अगले दिन दोपहर 12.15 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दोपहर 2.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे कानपुर से, दोपहर 1.25 पर लखनऊ से छूटकर शाम 6.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
19401/19402 अहमदाबाद-लखनऊ वीकली एक्सप्रेस
यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:35 पर अहमदाबाद से चलेगी और मंगलवार को कानपुर होते हुए दोपहर 2:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार की रात 10:40 बजे लखनऊ से चलेगी और कानपुर होते हुए गुरुवार की शाम चार बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, जयपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अनवरगंज, कानपुर और उन्नाव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
19021/19022 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ वीकली एक्सप्रेस
यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:55 बजे बांद्रा टर्मिनस से छूटेगी और रविवार को कानपुर होते हुए रात 8:20 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक रविवार-सोमवार को रात 12:10 बजे लखनऊ जंक्शन से छूटेगी और कानपूर होते हुए मंगलवार सुबह 7:35 बजे पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन बोरीवली, बोईसर, वापी, सूरत, भड़ूच, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, अनवरगंज और कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
Related Article
15029/15030 गोरखपुर-पुणे वीकली एक्सप्रेस
यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से शाम 5:25 बजे छूटेगी। लखनऊ से रात 10:40 बजे और कानपुर से रात 12:40 बजे छूट कर शनिवार सुबह 4:05 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पुणे से सुबह 10:45 बजे छूटेगी। यह ट्रेन रविवार को दोपहर कानपुर से 2:35 बजे और लखनऊ से 4:15 बजे छूटकर रात 9:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, मनकापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, उरई, झांसी, बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव और अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
15043/15044 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम ट्राई-वीकली एक्सप्रेस
यह ट्रेन लखनऊ से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 8:05 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी से 12:07 बजे छूटकर काठगोदाम दोपहर 2:55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन काठगोदाम से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और रविवार को शाम 4:05 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी से शाम 6:46 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन रात 11:55 बजे पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर, लालकुंआ और हल्द्वानी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
13429/13430 मालदा टाउन- आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस
यह ट्रेन मालदा टाउन से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 9:05 बजे छूटेगी। मुगलसराय से रात 11:12 बजे, वाराणसी से रात 11:58 बजे और लखनऊ से शनिवार की सुबह 5:50 बजे छूटकर दोपहर 2:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार की शाम 5:10 बजे छूटकर, लखनऊ से रविवार की सुबह 3:05 बजे, वाराणसी से सुबह 9:00 बजे छूटकर रविवार की रात 11:50बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, किउल, हटिदा, बख्तियारपुर, दानापुर, आरा, मुगलसराय, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, हापुड़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
11079/11080 एलटीटी-गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस
यह ट्रेन मुम्बई (एलटीटी) से प्रत्येक गुरुवार को शाम 3:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ (नॉर्थ रेलवे) से 5:35 बजे छूटकर तीसरे दिन शनिवार को रात 2:00 बजे गोरखपुर बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को सुबह 05:00 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से सुबह 6:05 बजे, लखनऊ से दोपहर 2:30 बजे छूटकर दूसरे दिन रविवार की शाम 4:20 बजे मुम्बई (एलटीटी) पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी, नौगढ़, आनंदनगर, कर्नलगंज, जरवल रोड, झारखंडी और तुलसीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
11407/11408 पुणे-लखनऊ जंक्शन वीकली एक्सप्रेस
यह ट्रेन पुणे से प्रत्येक मंगलवार को रात 10:00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन बुधवार-गुरुवार की रात 2:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 6:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11:05 बजे पुणे पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के चलने की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
16229/16230 मैसूर-वाराणसी बाई-वीकली एक्सप्रेस
यह नई ट्रेन मैसूर से वाराणसी के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह ट्रेन मैसूर से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को और वाराणसी से प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन मैसूर स्टेशन से शाम 7:50 बजे चलकर अगले दिन रात 11:50 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी और वापसी में वाराणसी स्टेशन से 9:05 बजे चलकर दूसरे दिन शाम तीन बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 कोचों के साथ चलेगी। यह ट्रेन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना छिवंकी, मिर्ज़ापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी के प्रारंभ होने की घोषणा बाद में की जाएगी।
11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस
यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को शाम 3:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी से रात 9:28 बजे, औड़िहार से रात 10:20 बजे, मऊ से रात 11:10 बजे, भटनी से तीसरे दिन रात 12:20 बजे, देवरिया सदर से 12:43 बजे छूटकर गोरखपुर रात 2:15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 13:55 बजे, भटनी से दोपहर 2:25 बजे, मऊ से 3:30 बजे, औड़िहार से शाम 4:25 बजे, वाराणसी से शाम 6:40 बजे छूटकर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 10:45 बजे पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिंवकी, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, मऊ, औड़िहार जंक्शन, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी के प्रारंभ होने की घोषणा बाद में की जाएगी।
0 Comments