झारखंड : हजारीबाग रोड स्टेशन पर खड़ी स्टाफ बोगी में आग, देखें वीडियो

गिरिडीह : हजारीबाग रोड स्टेशन पर खड़ी कर्मचारी रेस्ट वैन में स्टोव लिक होने के कारण आग लग गयी. हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. स्थानीय संवाददाता के अनुसार स्टेशन पर खड़ी प्लेजर के स्टाफ बोगी में आज तड़के आग लग गई. आग स्टोव लिक होने के कारण लगी. इस बोगी में कर्मचारी खाना भी पकाते थे. जिस समय आग लगी उस समय बोगी में कुछ कर्मचारी मौजूद थे. लेकिन आग लगते ही वे सुरक्षित बोगी से बाहर आ गये. इस अचानक लगी आग में बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो गयी.



0 Comments

vishal
vishal
vishal