नए मालगोदाम को लोकार्पण हुआ मगर शिफ्टग पांच से

गोंडा: पूवरेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने गुरुवार को सुभागपुर रेलवे स्टेशन के बगल बनाए गए मालगोदाम के नए परिसर का वैदिक मंत्रोच्चर के बीच उद्घाटन किया। उन्होंने यहां लगाए गए शिलालेख के सामने नारियल फोड़ा व समपार फाटक का फीता काटकर शुभारंभ किया। मालगोदाम के नए परिसर के निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं। जिसे देख बिफर पड़े। कर्मचारियों को बुलाकर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। मालगोदाम में 5 जून से काम शुरू हो जाएगा। 1मालगोदाम को उद्घाटन के काबिल बताने वाले रेल अफसरों की गर्दन उस समय फंस गई जब महाप्रबंधक राजीव मिश्र की नजर खामियों की ओर पड़ी। उन्होंने एक-एक खामी पर जिम्मेदार अफसरों की क्लास ली। कहा कि जब मालगोदाम शि¨फ्टग का नोटीफिकेशन 20 दिन पहले ही जारी हो गया है तब समय रहते इसे क्यों नहीं दुरुस्त कराया गया। जीएम के साथ डीआरएम आलोक प्रताप सिंह, सीनियर डीओएम सुरेश कुमार, सीनियर डीसीएम नीलिमा सिंह, सीसीएम एपी सिंह, सीनियर डीएमई डीके खरे, स्टेशन अधीक्षक एएन मिश्र, आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके खान आदि मौजूद रहे। 1जीएम को ले जाने को खड़ी रही बाघ एक्सप्रेस : रेलवे मालगोदाम के लोकार्पण व स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे महाप्रबंधक राजीव मिश्र को गोरखपुर वापस ले जाने के लिए अफसरों ने स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस को 50 मिनट तक रोके रखा। उमस भरी गर्मी होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेल अफसरों ने जीएम के स्पेशल सैलून को बाघ एक्सप्रेस से जोडकर 12 बजे रवाना किया। लखनऊ से चलकर गोंडा आने वाली कृषक एक्सप्रेस से डीआरएम आलोक सिंह तो जीएम का सैलून गोरखपुर से गोंडा आने वाली कृषक एक्सप्रेस अप से जुड़कर गोंडा आया। रात दो बजे दोनों अफसर गोंडा जंक्शन पहुंचे। सुबह नौ बजे सड़क के रास्ते सुभागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। 1एक जुलाई से बंद होगा बहराइच रूट : महाप्रबंधक ने बताया एक जुलाई से गोंडा-बहराइच मीटर गेज रूट भी बंद किया जाएगा, ताकि गेज कनवर्जन कार्य शुरू हो सके। जीएम ने बताया कि रेलमंत्री के फाइव मिनट फामरूला पर अमल हो रहा है। यात्री पांच प्रतिशत छूट के साथ अपना टिकट खुद निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि मालगोदाम की खाली पड़ी जगह पर डेमू और मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।गोंडा रेलवे प्लेटफार्म के बाहर छांव में इस तरह पुलिया पर लेटे दिखे यात्री व गोंडा में रेलवे प्लेटफार्म का निरीक्षण करते पूवरेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र6नए मालगोदाम को लोकार्पण हुआ मगर शि¨फ्टग पांच से

0 Comments

vishal
vishal
vishal