चक्रधरपुर के डबलिंग कॉलोनी में रहने वाले रेलकर्मी केवीवी दुर्गा प्रसाद राव की बड़ी बेटी भारती प्रिया (19) की दवा के रिएक्शन के कारण जमशेदपुर स्थित टीएमएच में मौत हो गई। दरअसल, भारती 13 मई को बुखार से पीड़ित थी। उसके पिता दुर्गा प्रसाद ने रेलवे चिकित्सक डॉ पापिया ओझा से उसका इलाज करवाया था। डॉ पापिया ने उसे तीन दवाइयां खाने को दी थी, उससे भी बुखार ठीक नहीं हो रहा था। इसके बाद रेलवे के डॉक्टर जी सोरेन से भारती का इलाज करवाया गया। जी सोरेन ने भी कुछ नई दवा लिखी, लेकिन इन दवाइयों के खाने पर भारती के शरीर में रिएक्शन होना शुरू हो गया। रिएक्शन के कारण शरीर की चमड़ी पर जगह जगह सूजन हो गई। भारती की नाजुक स्थिति को देख रेलवे डॉक्टर जी सोरेन ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया। टीएमएच में मौत से लड़ते हुए आखिरकार भारती ने दम तोड़ दिया। सोमवार को भारती का पार्थिव शरीर चक्रधरपुर लाया गया और उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से भारती के माता पिता काफी सदमे में हैं। पूरे कॉलोनी में मातम का माहौल है। भारती आंध्रा प्रदेश के राजमुंदरी में बीएससी कंप्यूटर की छात्रा थी। वह छुट्टियों में अपने माता पिता के पास आई थी। भारती के पिता का कहना है कि उसे सिर्फ बुखार था, लेकिन इलाज के बाद सब कुछ बदल गया। उसके शरीर का हर अंग गल गया। वह मेरे सामने मौत के मुंह में समा गई और मैं कुछ ना कर सका। इधर, टीएमएच ने मौत का कारण दवा का रिएक्शन बताया गया है। इस मामले में फिलहाल चक्रधरपुर रेलवे चिकित्सक चुप्पी साधे बैठे हैं, कोई भी डॉक्टर कुछ बताने को तैयार नहीं है।
vishal
vishal
vishal


0 Comments