पैसेंजर की जगह आ गई प्रीमियम ट्रेन

जबलपुर। रेल कर्मचारी ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते हैं और इसका खामियाजा पैसेंजर को भुगतना पड़ता है। मुख्य स्टेशन के प्लेटफार्म नं.2 पर बुधवार की शाम 5.20 बजे पैसेंजर की जगह प्रीमियम ट्रेन आने की शायद यही वजह रही। इस घटना से पैसेंजर गाड़ी आने के इंतजार में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

जानकार बताते हैं कि कटनी-इटारसी फास्ट पैसेंजर प्लेटफार्म नं.2 पर आना थी। रेलवे इंक्वायरी से जानकारी लेकर नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, सोहागपुर, इटारसी जाने वाले यात्री प्लेटफार्म पर पहुंच गए। रेलवे ने पहले घोषणा की कि प्लेटफार्म नं.2 पर कुछ देर में पैसेंजर आ रही है। इसी बीच वहां एक प्रीमियम ट्रेन आकर खड़ी हो गई। इस ट्रेन के आते ही प्लेटफार्म पर मौजूद 600-700 यात्रियों के बीच ट्रेन खोजने भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।

0 Comments

vishal
vishal
vishal