कोहरे में गुम होती ट्रेनें, भूल रहीं स्टेशनों का रास्ता

भागलपुर। बिहार में इस समय जिस कदर कोहरे ने अपना जाल बिछाया हुआ है उसी का असर है कि यहां आने वाली लंबी दूरी की ट्रेंने अक्सर अपने स्टेशनों का पता भूलने लगी हैं और घने कोहरे में गुम होती जा रही हैं। कई ट्रेनें यदि रास्ता खोज भी लेती हैं तो वे 15 से 20 घंटे की देरी से अपने स्टेशनों पर पहुंच रही हैं।
यही कारण है कि भागलपुर आने वाली ट्रेनों की चाल भी गड़बड़ा गई है। बुधवार को आनंद विहार से आनेवाली विक्रमशिला 17 घंटे विलंब से चल रही थी। इधर गाडियों के आने-जाने का समय जानने को लेकर परेशान यात्रियों की पूछताछ काउंटर पर बैठे कर्मचारियों से तीखी बहस होती रही।

जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग ने भी कोहरे और ठंड के कारण ट्रेनों को 60 किमी प्रति घंटे से अधिक की स्पीड से नहीं चलाने का निर्देश जारी किया है। यहां डाउन ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 11 घंटे तथा डाउन फरक्का एक्सप्रेस 5 घंटे देर से चल रही थी। तो वहीं मंगलवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस 18 घंटे विलंब से भागलपुर पहुंची थी।

0 Comments

vishal
vishal
vishal