गोरखपुर होते चलेगी मोतिहारी आनंदविहार नई एक्सप्रेस ट्रेन


गोरखपुर : दिल्ली तक की यात्र करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के बीच नई साप्ताहिक (14009/14010) एक्सप्रेस 11 जून से चलेगी। इस ट्रेन में साधारण और शयनयान श्रेणी के 6-6 और एसी थ्री टियर एक सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। 1जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंदविहार एक्सप्रेस मोतिहारी से प्रत्येक रविवार को रात 9.05 बजे रवाना होगी। नरकटियागंज होते हुए यह ट्रेन रात 2.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट और मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन शाम 5.40 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। 114010 आनंदविहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस आनंदविहार से प्रत्येक शनिवार को रात 11.45 बजे से रवाना होकर सीतापुर कैंट होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से कप्तानगंज और नरकटियागंज होते हुए शाम 7.45 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। 1इससे पहले 10 जून को यह ट्रेन स्पेशल 04009 एक्सप्रेस के रूप में मोतिहारी से आनंदविहार के लिए चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन मोतिहारी से सुबह 10.30 बजे से चलकर शाम 4.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से सीतापुर कैंट होते हुए दूसरे दिन सुबह 6.20 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। यही ट्रेन 11 जून से नियमित चलने लगेगी। 1

  • अच्छी खबर 1611 जून से चलेगी साप्ताहिक बापूधाम मोतिहारी-आंनदविहार 14009/14010 एक्सप्रेस 16मोतिहारी से प्रत्येक रविवार और आनंदविहार से शनिवार को चलाई जाएगी नई ट्रेन 1 14

0 Comments

vishal
vishal
vishal