मुंबई जाना है तो कीजिए इंतजार

गोरखपुर : यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जून शुरू होते ही मुंबई की राह और कठिन हो गई है। अब तो वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा। 30 जून तक किसी भी गाड़ी में कोई जगह नहीं है। तत्काल का भी अकाल है। इधर, दो से तीन दिन तो नो रूम की स्थिति बनी हुई है। वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा। अब तो जुलाई का ही इंतजार है। 1 पूरे माह किसी भी श्रेणी में कंफर्म आरक्षित टिकट की कोई गुंजाइश नहीं है। माह के अंतिम दो-तीन दिन आरएसी टिकट मिल रहा है। कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर लोग तत्काल टिकट की तरफ भाग रहे हैं। लेकिन, वहां भी निराशा ही हाथ लग रही है। कुछ ट्रेन में मुश्किल से एक से दो टिकट कंफर्म मिल रहे हैं। कई ट्रेनों में तो सिर्फ वेटिंग ही हाथ आ रहा है। मायूस परदेसी जनरल टिकट ले रहे हैं, लेकिन सीट के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। कड़ी मशक्कत करने के बाद भी सीट मिलेगी कि नहीं कोई नहीं जानता। 1
कुछ ट्रेनों की स्थिति1
वेटिंग टिकट देकर उतार दे रहे ट्रेन से1

  • मुश्किल में राह16जून तक गाड़ियों में कोई जगह नहीं, जुलाई में ही बन सकती है बात16हाथ में आ रहा सिर्फ वेटिंग टिकट तत्काल का भी पड़ गया अकाल 14


312541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में स्लीपर में 10 जून को नो रूम है। 28 तक वेटिंग है। 29 और 30 को आरएसी टिकट मिल रहा है। 1311016 कुशीनगर एक्सप्रेस में स्लीपर में भी 10 जून को नो रूम है। 28 तक प्रत्येक दिन 200 से ऊपर वेटिंग है। 28 और 30 को आरएसी है। 315018 दादर एक्सप्रेस में 10 और 11 जून को नो रूम है। वेटिंग 449 चल रहा है। 29 व 30 को आरएसी है, एसी में वह भी नहीं। 319038 बांद्रा एक्सप्रेस में भी 10 और 11 को नो रूम है। वेटिंग तो 500 के ऊपर चल रहा है। जून माह में एक दिन भी आरएसी नहीं है। 1यात्रियों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तो कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। अगर वेटिंग ले लिया तो रेल प्रशासन ट्रेन में बैठने नहीं दे रहा। ट्रेन रवाना हो गई तो टिकट भी वापस नहीं होगा। लेकिन, सवाल यह है कि जब आरक्षित बोगियों में यात्र नहीं कर सकते तो वेटिंग टिकट जारी ही क्यों किया जा रहा। इसको लेकर यात्रियों में रोष है। कुशीनगर में 400 तो बांद्रा में 500 से उपर वेटिंग चल रहा है। आखिर इतने वेटिंग टिकट वाले यात्री कैसे यात्र करेंगे। इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी नहीं लगाए जाते।

0 Comments

vishal
vishal
vishal